अजीबो गरीब : चीन की यांग्त्जी नदी में तैरती दिखी पांच मंजिला इमारत – VIDEO 

0

बीजिंग : पोलिसनामा ऑनलाईन – सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो चीन से सामने आया है। इस वीडियो में चीन की यांग्त्जी नदी में एक पांच मंजिला इमारत को तैरते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो अजीबो गरीब है। इसे लोग देखकर भी विश्वास नहीं कर रहे है। हर कोई इस वीडियो को फेक बता रहा है। बता दें कि इस वीडियो को @Rainmaker1973 नाम के यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।

https://twitter.com/Rainmaker1973/status/1155825990666506240

इस वीडियो को अब तक हज़ारों लोगों ने देखा है। इस वीडियो में पांच मंजिला इमारत नदी में तैरती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो के साथ ही एक कैप्शन डाला गया है, जिसमें लिखा गया है, ‘चीन में होने वाली चीजें’ | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर 2018 में यांग्त्ज़ी नदी के किनारे एक पांच-मंजिला ‘इमारत’ को तैरते हुए देखा गया था। ‘इमारत’ वास्तव में एक तैरता रेस्तरां था। अधिकारियों के मुताबिक नीतियों में बदलाव के कारण रेस्तरां को स्थानांतरित करने की आवश्यकता थी।

खबरों की मानें तो स्थानांतरित करने के दौरान इस रेस्तरां को टोइंग बोट की मदद से खींचा जा रहा है। खैर जो भी यह यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।

You might also like
Leave a comment