POK का मौसम प्रसारण करना पीएम मोदी का मास्टरमाइंड, अजित डोवाल का ‘ये’ है गेम प्लान

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सरकारी प्रसारणकर्ता दूरदर्शन तथा आकाशवाणी के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मीरपुर, मुजफ्फराबाद और गिलगिट के मौसम का हाल बताना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार के फैसले ने पाकिस्तान को भारत की बदली रणनीति के अहम संकेत दे दिए हैं। साथ ही भारत ने पीओके पर पाकिस्तान के हितैषी देशों को भी कड़ा संदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया है कि केंद्र सरकार ने यह फैसला कैसे लिया और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल पाकिस्तान को क्या संदेश देना चाहते हैं।

सरकार के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबकि, यह आइडिया एनएसए अजीत डोभाल का था जिसे उन्होंने कुछ समय पहले दिया था। औपचारिक प्रस्ताव तीन महीने पहले तैयार किया गया। इस प्रस्ताव को 3 फरवरी, 2020 को डेप्युटी नेशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर (स्ट्रैटिजिक अफेयर्स) राजिंदर खन्ना के ऑफिस से विदेश और गृह मंत्रालय के सचिवालय, भारत के दो प्रमुख इंटेलिजेंस एजेंसियों इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग (RAW) को भेजा गया। इन सभी संस्थाओं ने पिछले सप्ताह ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अधिकारी ने बताया कि इस प्रस्ताव को रखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा था कि भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को कई संदेश जाएंगे।

भारत ने दुनिया को डंके की चोट पर बताया पीओके हमारा है –
भारत ने दुनिया को डंके की चोट पर बताया है कि इस्लामाबाद ने जम्मू-कश्मीर के 86 हजार स्क्वायर किलोमीटर भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। दूरदर्शन से वह वेदर मैप इस्तेमाल करने को कहा गया है कि जिसमें जम्मू-कश्मीर के संपूर्ण क्षेत्र को दर्शाया गया हो। अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के संपूर्ण क्षेत्र को दर्शायाए गए नक्शे से भारत सरकार पीओके की जनता को जागरुक करना चाहती है। दूरदर्शन पर वेदर अपडेट के दौरान भारत का नक्शा पीओके और अन्य क्षेत्रों में रह रहे लोगों की दुर्दशा को दुनिया के सामने लाएगा कि इस्लामाबाद किस तरह उनके अधिकारों का हनन कर रहा है। भारत के इसल फैसले से अंग्रेजों को भी कड़ा संदेश जाने वाला है। ब्रिटेन के राजनीतिक प्रतिष्ठान को भी संदेश पहुंचेगा कि वह किसी का पक्ष ना लें।

बौखला उठा पाकिस्तान –
भारत के इस कदम से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है और उसने भारत के इस कदम को अस्वीकार्य करार दिया है। बौखलाए पाकिस्तान ने अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) प्रस्तावों का उल्लंघन बताया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि ‘भारत द्वारा पिछले साल जारी किए गए तथाकथित राजनीतिक मानचित्र की तरह, यह कदम भी कानूनी रूप से शून्य है और वास्तविकता के विपरीत है। यह कदम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्तावों का उल्लंघन है। यह भारत द्वारा की गई एक और शरारती कार्रवाई है।’ पिछले साल ही भारत ने जम्मू-कश्मीर के नवगठित केंद्र शासित प्रदेश के हिस्से के रूप में पीओके को दिखाते हुए नए नक्शे जारी किए थे जिसमें गिलगिट-बाल्टिस्तान को लद्दाख में दिखाया गया है।

पाक की इस हरकत के बाद भारत ने उठाया कदम –
बता दें के डीडी न्यूज अब अपने बुलेटिन में सुबह 8.55 और शाम 8.55 बजे पाक अधिकृत कश्मीर के इन शहरों के बारे में मौसम का हाल बताना शुरू करेगा। पाकिस्तान के कब्जे वाले भारतीय शहरों एवं कस्बों के मौसम के बारे में प्राइवेट न्यूज चैनल्स भी रिपोर्ट दिखाना शुरू करेंगे। दरअसल पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गिलगिट-बाल्टिस्तान में आम चुनाव कराए जाने की अनुमति दी है जिसके बाद भारत ने कड़ा रुख अपना रखा रहा है। भारत ने दो टूक कहा है कि इन इलाकों पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है।

You might also like
Leave a comment