Ajit Gavhane Join Sharad Pawar NCP | अजीत पवार का साथ छोड़कर शहराध्यक्ष अजीत गवाणे के साथ 24 पदाधिकारियों का शरद पवार गुट में प्रवेश (Video)

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Ajit Gavhane Join Sharad Pawar NCP | राज्य में बदले राजनीतिक समीकरण की वजह से पिंपरी चिंचवड में कईयों को अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सताने लगी है. पिंपरी-चिंचवड उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का गढ़ माना जाता है. लेकिन इस गढ़ में अजीत पवार को एक के बाद एक झटके लग रहे है. अजीत पवार गुट के कई पदाधिकारी अब शरद पवार गुट में शामिल हो गए है. (Ajit Gavhane Join Sharad Pawar NCP)
चिंचवड और भोसरी में भाजपा के विधायक है. इस वजह से विधानसभा चुनाव में उन्हें मौके मिलने की संभावना है. इस वजह से शहर में अजीत पवार गुट में भारी सुगबुगाहट चल रही है. इस बीच आज अजीत पवार गुट के शहराध्यक्ष अजीत गवाणे ने शरद पवार की तूरही हाथ में थाम ली. उन्होंने कहा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी के साथ यहां काम करने को इच्छुक नहीं हू. अजीत पवार के पालकमंत्री होने के बावजूद शहर का विकास नहीं हुआ है. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हम शरद पवार गुट के साथ जा रहे है. यह उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कही है. ऐसे में पिंपरी- चिंचवड में राष्ट्रवादी में बड़ी सेंध लगी है. शरद पवार की मौजूदगी में २४ लोगों ने तूरही हाथ में थाम ली है.
अजीत गवाणे ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी में आज प्रवेश किया. पुणे के मोदी बाग में शरद पवार की उपस्थिति में इन सभी ने प्रवेश किया है. सीनियर नेता आजम पानसरे, शहराध्यक्ष तुषार कामठे आदि के साथ १५ से १६ नगरसेवक इस मौके पर उपस्थित थे. पूर्व विधायक विलास लांडे की अनुपस्थिति भी देखने को मिली.
इन पदाधिकारियों ने शरद पवार गुट में किया प्रवेश
१. अजीत गवाणे (शहराध्यक्ष)
२. हणमंतराव भोसले (पूर्व महापौर)
3. वैशाली घोडेकर (पूर्व महापौर)
४. पंकज भालेकर (पूर्व नगरसेवक)
५. प्रवीण भालेकर (पूर्व नगरसेवक)
६. संगीता ताम्हाणे
७. रवि आप्पा सोनवणे
८. यश माने (पूर्व नगरसेवक)
९. संजय नेवाले
१०. वसंत बोराटे (पूर्व नगरसेवक)
११. विजया तापकीर (पूर्व नगरसेविका)
१२. राहुल भोसले (शहर कार्याध्यक्ष)
१3. समीर मासुलकर (पूर्व नगरसेवक)
इनके साथ २४ लोगों ने शरद पवार की पार्टी में प्रवेश किया है.
Yerwada Pune Crime News | पुणे : नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, येरवडा परिसर की घटना