Ajit Pawar On Builders In Pune | बिल्डर नदी, नाले, ओढया में अतिक्रमण और निर्माण कार्य न कराए– पालकमंत्री अजीत पवार की अपील

Ajit-Pawar

बाढ़ प्रभावित एकता नगरी के पुनर्वसन के लिए सहा एफएसआई विचाराधीन

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Ajit Pawar On Builders In Pune | नैसर्गिक नदी, नाले और ओढ़या पर अतिक्रमण किए गए है. इनमें मलबा डाला जाता है. बिल्डर नैसर्गिक प्रवाहों पर अतिक्रमण नहीं करे. यह अपील करते हुए पालकमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले सिंहगढ़ रोड के एकता नगरी के पुनर्वसन के लिए छह एफएसआई देना विचाराधीन होने की बात स्पष्ट की है.

सिंहगढ़ रोड के राजाराम चौक के पास करीब 520 मीटर लंबी फ्लाईओवर का लोकार्पण 15 अगस्त को अजीत पवार के हाथों हुआ. इस मौके पर सांसद डॉ. प्रा. मेधा कुलकर्णी, विधायक माधुरी मिसाल, भीमराव तापकीर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर, महापालिका आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले, अतिरिक्त आयुक्त पृथ्वीराज बी.पी., प्रोजेक्ट अधिकारी युवराज देशमुख आदि उपस्थित थे. पवार ने कहा कि गांवों को शामिल करने और नौकरी, शिक्षा की वजह से शहर की आबादी तेजी से बढ़ी है. इस वजह से ट्रैफिक का यक्ष प्रश्न खड़ा हो गया है. शहर की ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए मेट्रो का जाल बिछाया जा रहा है. जाम के उपाय करने के लिए महापालिका, PMRDA, पीसीएमसी, पुलिस प्रशासन को प्लानिंग बनाने का आदेश दिया है.

लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए नगरसेवक चाहिएउ. इसके लिए स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं का चुनाव होना चाहिए. स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव का मुद्दा कोर्ट में है. इसलिए चुनाव रुका है. माधुरी मिसाल ने कहा कि, सिंहगढ़ रोड के राजाराम पूल से फन टाइम के बीच ढाई किलोमीटर का फ्लाईओवर बन रहा है. इनमें से राजाराम चौक के एक भाग का काम हुआ है. विकास के दौरान नागरिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. नागरिकों ने हमेशा सहयोग किया है. मार्च तक शेष पुल का काम होगा पूरा. यह विश्वास मिसाल ने जताया. आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले ने प्रस्तावना पढ़ी.

लाडली बहन योजना के तहत सवा करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में 17 अगस्त तक पैसे जमा होंगे. बुधवार को 35 लाख और गुरुवार को छुट्टी होने की वजह से 50 लाख महिलाओं के बैंक खाते में इस योजना का पैसा जमा करने का हमारा प्रयास है. अजीत पवार ने इस मौके पर इसकी घोषणा की.

सिंहगढ़ रोड के फ्लाईओवर का काम शुरू है. इसलिए पिछले कुछ दिनों से भारी ट्रैफिक जाम लग रहा है.
राजाराम चौक का फ्लाईओवर शुरू होने पर जाम के 10 से 15 मिनट कम होंगे. इस बीच दांडेकर पुल से लेकर राजाराम पुल तक सड़क के डिवाइडर के पास काफी धूल जमा हो गया है. इस धूल की वजह से भारी प्रदूषण हो रहा है. यहां पर पिछले कई महीने से सफाई नहीं होने से कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने नाराजगी व्यक्त की.

Market Yard Pune Crime News | मार्केटयार्ड: सेंधमारी की जगह पर मिले फिंगर प्रिंट से उत्तर प्रदेश से चोर गिरफ्तार; १२ लाख रुपए का माल जब्त