हेलीकॉप्टर से नासिक जाकर फंसे अक्षय कुमार, मंत्री ने कहा- किसकी इज़ाजत से गए थे? होगी जांच

0

मुंबई : ऑनलाइन टीम –  बॉलीवड अभिनेता अक्षय कुमार की लॉकडाउन के दौरान हेलीकॉप्टर से नासिक की यात्रा को लेकर विवाद खड़ा हो गया। महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने शनिवार को कहा कि वह अभिनेता द्वारा इस सप्ताह के शुरुआत में हवाई यात्रा और नासिक के एक रिजॉर्ट में रुकने के लिए कथित रूप से विशेष अनुमति लेने के संबंध में जांच का आदेश देंगे। उन्होंने कहा आखिर किसकी इजाजत पर अक्षय कुमार को वीआईपी सुविधा प्रदान की गई।

ताजा रिपोर्ट की मानें तो इस विवाद के बाद अक्षय कुमार की ओर प्रतिक्रिया आई है कि उनके पास आवश्यक अनुमति थी और वे नासिक के डॉ. अशरफ से मिलने गए थे। साथ ही अभिनेता की ओर से कहा है कि नासिक कमिश्नर ऑफ पुलिस द्वारा उन्हें यात्रा की अनुमति दी गई थी। अक्षय ने 1 जुलाई को यह यात्रा की थी। मामले में जांच की बात आने पर अक्षय कुमार के पक्ष का इंतजार किया जा रहा था। अब देखना है कि इस मामले में आगे जांच होती है या नहीं?

You might also like
Leave a comment