हांगकांग सुरक्षा मामले में दोस्ती निभा रहे सभी देश, कोई दे रहा अमेरिका का साथ तो कोई चीन का

0

न्यूयोर्क : समाचार ऑनलाइ न- हांगकांग सुरक्षा कानून को लेकर संयुक्त राष्ट्र में हंगामा मच गया है। अमेरिका ने इस कानून का जमकर विरोध किया है। ब्रिटेन, आस्‍ट्रेलिया, कनाडा समेत तमाम पश्चिमी मुल्‍कों ने अमेरिका का साथ दिया है। वहीं एक बार फिर दोस्ती निभाते हुए रूस ने चीन का साथ निभाया।

बता दे कि चीन की संसद ने गुरुवार को हांगकांग में एक नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने का प्रस्ताव पारित किया। इसे लेकर चीन का अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर विरोध हो रहा है। कहा जा रही है कि इस कानून से हांगकांग में मानवाधिकार का उल्‍लंघन होगा।

चीन ने हांगकांग के मामले को सुरक्षा परिषद में उठाए जाने का खूब विरोध कर रहा था। चीन का कहना है कि हांगकांग चीन का आंतरिक मामला है और इस मामले में किसी देश को अधिकार नही है।

You might also like
Leave a comment