Amol Balwadkar Foundation | लाडली बहनों का अमोल बालवडकर के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ा झुंड; हजारों महिलाओं ने ली भावी विधायक के साथ सेल्फी (Video)
पुणे : Amol Balwadkar Foundation | सावन का महीना व्रत का महीना होता है. अमोल बालवडकर फाउंडेशन की ओर से इस मंगल महीने में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इसके तहत प्रत्येक कार्यक्रम में लाडली बहनों ने अमोल बालवडकर के साथ सेल्फी लेने के लिए काफी भीड़ की थी. सावन के मंगलागौरी, रक्षा बंधन जैसे कार्यक्रम अमोल बालवडकर फाउंडेशन की ओर से कोथरुड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जगह जगह आयोजित किए गए थे.
बेहद शानदार हुए इन कार्यक्रमों के बाद महिलाओं ने खुद से आगे आकर अमोल बालवडकर के साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ करती नजर आई थी. कई बार तो महिलाओं का इतना झूंड हो गया कि महिलाओं को संभालना मुश्किल हो रहा था. दिनभर अगल अलग कामों में खुद को लगाने वाले अमोल बालवडकर कितनी भी देरी हो महिलाओं के साथ हंसते चेहरे से सेल्फी लेने में मदद करते थे. महिलाओं के हाथों से मोबाइल लेकर उनके साथ सेल्फी लेकर देते थे.
कोथरुड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ‘काम का व्यक्ति के तौर पर अमोल बालवडकर की पहचान बनी है. इसलिए अनगिनत नागरिक अपनी परेशानियों के हल के लिए सुबह से ही उनके कार्यालय में भीड़ करते रहते है. अमोल बालवडकर फाउंडेशन की ओर से लाडली बहन योजना का फॉर्म घर घर जाकर भरकर लेते थे. इस वजह से अमोल बालवडकर हजारों घर में पहुंच चुके है. अमोल बालवडकर को पिछले 10 वर्ष के सामाजिक कार्यों का फल अब मिलता नजर आ रहा है. इससे अमोल बालवडकर फाउंडेशन के कार्यक्रमों को भारी रिस्पांस मिलता नजर आया. भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता के तौर पर उनके द्वारा किए गए कार्य से लोगों ने एक तरह से उन्हें पसंद करते है. यह इन कार्यक्रमों से नजर आ रहा है.