Amphan Cyclone : आसमान हुआ गुलाबी, आपने पहले कभी नहीं देखी होगा आसमान की ऐसी तस्वीर

भुवनेश्वर : समाचार ऑनलाइन  – ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवाती तूफान अम्फान ने भारी तबाही मचाई है। इस तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल में अब तक 72 की मौत हो गयी है। वहीं करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सीएम ममता बनर्जी ने खुद इसकी जानकारी दी है। इस बीच ओडिशा में तूफान के बाद आसमान गुलाबी दिख रहा है। भुवनेश्वर से कई लोगों ने अपने घर की छत से लेकर तस्वीरें शेयर की हैं।

भारी तबाही के बाद ये गुलाबी रंग लोगों के होठों पर मुस्कान लेन की कोशिश कर रहा है। तस्वीरें शेयर करते हुए लोगों ने लिखा है कि तूफान के गुजरने के बाद आसमान बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। बीते साल अक्टूबर में जापान में तूफान हगबीस जब आया था तो वहां भी आसमान गुलाबी हो गया था। इस दौरान जापान के लोगों ने सुर्ख गुलाबी हुए आसमान की तस्वीरें शेयर की थीं। अब भुवनेश्वर में ऐसा हुआ है।

अम्फान तूफान पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दोपहर करीब 3.30 से 5.30 बजे के बीच लैंडफॉल शुरू हुआ। बंगाल के दीघा इलाके और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच दोपहर 3 बजे तूफान ने दस्तक दी, जिसके बाद घंटों इसने कहर बरपाया।