जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सेनाओं ने 3 आतंकी को पहुंचाया जहन्नुम, 24 घंटे के भीतर दूसरी मुठभेड़

श्रीनगर : ऑनलाइन टीम – जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के अम्शीपोरा इलाके से 24 घंटे के भीतर दूसरी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। बता दें कि कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है। इस तरह पिछले 24 घंटे में कश्मीर घाटी में 6 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

सुरक्षाकर्मियों को इस बात की जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और इलाके को चारो ओर से घेर लिया गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। अभी भी और कुछ आतंकी के छुपे होने की खबर है। सेना सर्च ऑप्रेशन चला रही है।