एक घटना ने बदल दी जिंदगी…पति-पत्नी चलाने लगे एंबुलेंस, रोज 200 से ज्यादा मरीजों को दे रहे सेवा

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – वर्ष 1992 की बात है। वक्त पर एंबुलेंस न मिल पाने के कारण हिमांशु के पिता कोमा में चले गए थे, तब से हिमांशु ने ठाना की जो उनके साथ हुआ वह किसी और के साथ ना हो। यही वजह है कि शादी में दहेज में कार न लेकर उन्होंने एंबुलेंस मांगी और तब से हिमांशु एंबुलेंस तब से ही चलाने लगे। हालांकि, इस बीच पत्नी के साथ भी एक घटना हो गई। एक दिन अचानक पत्नी की तबीयत बिगड़ी और पता चला हेपेटाइटिस बी पॉजिटिव है। डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए। पत्नी ट्विंकल कालिया बताती हैं कि एक दिन चमत्कार हो गया, जब टेस्ट में रिपोर्ट खुद से ही नेगेटिव आ गई। ट्विंकल के मुताबिक, इसे लोगों की दुआओं का असर मानती हैं।उसी दिन से ट्विंकल भी एंबुलेंस चलाने लगी। कुछ साल पहले इन्हें राष्ट्रपति ने सम्मानित भी किया था। कोरोना काल में भी इस पति-पत्नी की सेवा लगातार जारी है। ये लोग अब तक 200 से ज्यादा कोरोना संदिग्ध मरीजों को वक्त पर अस्पताल पहुंचा चुके हैं।

अब दिनचर्या ही हो गई : दिल्ली के प्रताप नगर में रहने वाले हिमांशु और ट्विंकल कालिया अब रोजाना सुबह ही अपने घर से एंबुलेंस लेकर निकल पड़ते हैं उन लोगों की मदद करने के लिए जिन्हें एंबुलेंस की जरूरत होती है। पति और पत्नी दोनों एंबुलेंस चलाते हैं और अब तक ये हजारों लोगों को वक्त पर अस्पताल पहुंचा चुके हैं।

You might also like
Leave a comment