अनामिका शुक्ला मामला : ‘राज’ का पर्दाफाश, फर्जीवाड़े का असली मास्टरमाइंड निकला ‘गुरुजी’

0

फर्रुखाबाद : समाचार ऑनलाइन – गत दिन जनपद कासगंज से गिरफ्तार होने वाली 25 जिलों में नौकरी कर रही अनामिका शुक्ला मूल रूप से जनपद फर्रुखाबाद के विकासखंड कायमगंज की रहने वाली हैं। अनामिका शुक्ला का वास्तविक नाम सुप्रिया सिंह है। उनके पिता का नाम महिपाल है। कायमगंज विकासखंड पड़ने वाले उनके गांव का नाम रजपालपुर है। सुप्रिया सिंह के मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद उसके परिजनों ने इस मामले में कई खुलासे किए थे।

‘राज’ का पर्दाफाश –
इस मामले में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल कासगंज पुलिस ने गुरुवार को मास्टरमाइंड के भाई को गिरफ्तार किया तो इस राज का पर्दाफाश हुआ। पुलिस की पूछताछ में उसने राज का असली नाम बताया और फर्जी शिक्षिकों की तैनाती से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए। पुलिस ने जसवंत नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। यह मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र के नगला खरा का रहने वाला है। इसका भाई पुष्पेंद्र अनामिका प्रकरण का मास्टरमाइंड है। इसका ही नाम राज है, यही नाम कासगंज से गिरफ्तार फर्जी शिक्षिका सुप्रिया ने पुलिस को बताया था। राज के अलावा पुष्पेंद्र नीतू और गुरुजी नाम से भी जाना जाता है।

फर्जीवाड़े का असली मास्टरमाइंड है निकला ‘गुरुजी’ –
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार जसवंत कन्नौज जिले के एक स्कूल में विभव नाम से नौकरी कर रहा है। जसवंत बीए सेकंड ईयर तक पढ़ा हुआ है। इसने फर्जी दस्तावेजों लगाकर शिक्षक की नौकरी पाई है। वर्तमान में वो स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर तैनात है। जसवंत ने पुलिस को बताया कि उसका भाई पुष्पेंद्र ही राज है। पुष्पेंद्र गिरोह चलाता है, जो फर्जी डिग्रियों के आधार पर लोगों को शिक्षक की नौकरी दिलाता था। ये गिरोह प्रदेश के कई जिलों में कस्तूरबा व प्राइमरी विद्यालयों में 20 से अधिक फर्जी शिक्षकों को तैनाती दिला चुका है। इस गिरोह के तार पूर्वांचल तक जुड़े हुए हैं।

पुष्पेंद्र ने ही अपने भाई जसवंत को फर्जी दस्तावेजों से शिक्षक पद पर नौकरी दिलवाई थी। पुष्पेंद्र कहां है, इसके बारे में अभी तक पुलिस को जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस जसवंत से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस लगातार जांच में जुटी है। वक़्त के साथ-साथ और राजे खुलने की संभावना है।

You might also like
Leave a comment