आनंद महिंद्रा ने कहा- हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन लॉकडाउन और आगे बढ़ाना आत्मघाती होगा

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा है कि अब और लॉकडाउन को आगे बढ़ाना आत्मघाती होगा। यह निचले तबके के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर सकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाना इकोनॉमी के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है। गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा काफी समय से लॉकडाउन खोलने की वकालत कर रहे हैं और इसके पहले भी वे कई ट्वीट कर यह कह चुके हैं, कि ऑफिस जाकर काम करना वर्क फ्रॉम होम से बेहतर है। यहां बता दें कि लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से 17 मई तक लागू है। पीएम मोदी ने लॉकडाउन पर राज्यों से सुझाव मांगे हैं।

देश ने अच्छी लड़ाई लड़ी : आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट में कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में नए मामलों की संख्या बढ़ी है। हमारी आबादी और बाकी दुनिया की तुलना में कम मामलों को देखते हुए जैसे-जैसे जांच बढ़ेगी, संक्रमण के नए मामलों में बढ़त अपरिहार्य है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लॉकडाउन ने मदद नहीं की है। भारत ने अपनी सामूहिक लड़ाई से लाखों मौतों को टाला है। प्रति 10 लाख भारत की मृत्यु दर फिलहाल 1।4 ही है, जबकि वैश्विक औसत 35 और अमेरिका में औसत 228 है।’

…लेकिन अब आर्थिक ‘हारा-किरी’ : उन्होंने सोमवार को लगातार कई ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन ज्यादा लंबे समय तक बढ़ा तो आर्थिक हारा-किरी का जोखिम होगा। अर्थव्यवस्था का चलते रहना और आगे बढ़ना लोगों की जीविका के लिए प्रतिरक्षा तंत्र की तरह होता है। लॉकडाउन से यह प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर होता है और सबसे ज्यादा हमारे समाज के विपन्न तबके को नुकसान पहुंचाता है। असल में हारा-किरी शब्द का मतलब आत्महत्या है। जापान में जब युद्ध में पराजित हो जाते थे तो वे बंदी बनाए जाने से बचने के लिए आत्महत्या कर लेते थे। इस प्रथा को ही हारा-किरी कहते हैं।

You might also like
Leave a comment