विपक्षी नेता के कार्यालय में तोड़फोड़ के मामले में एक और गिरफ्तार

0
पिंपरी :  पोलीसनामा ऑनलाईन – राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक और पिंपरी चिंचवड मनपा में विपक्षी दल के नेता दत्ता साने के जनसंपर्क कार्यालय में की गई तोड़फोड़ के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। भोसरी पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार कर चिखली पुलिस के हवाले किया। सोमवार को क्राइम ब्रांच यूनिट 1 ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मुकेश प्रल्हाद कांबले (19) निवासी बोपोड़ी, पुणे ऐसा क्राइम ब्रांच यूनिट 1 द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है। इससे पहले भोसरी पुलिस ने इस मामले में देवेंद्र रामलाल बिड़लान और सैमसंग औमेंड सोलमान दोनों निवासी खड़की, पुणे को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को चिखली पुलिस के हवाले किया गया है, उनसे पूछताछ जारी है।
विपक्षी दल के नेता दत्ता साने का चिखली में जनसंपर्क कार्यालय है। गत सप्ताह शुक्रवार दोपहर चार बजे के करीब अज्ञात युवकों ने यहां घातक हथियारों से तोड़फोड़ मचाई। इस तोड़फोड़ में यहां काम करनेवाली एक महिलाकर्मी चोटिल भी हुई। हमलावरों ने साने की फ़ोटो पर हथियार से क्रॉस बनाया और इसके बाद यहां से भाग निकले। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसके फुटेज हासिल कर पुलिस हमलावरों की तलाश में थी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भोसरी पुलिस ने देवेंद्र और सैमसंग को हिरासत में लेकर चिखली पुलिस के हवाले किया। आज क्राइम ब्रांच ने केएसबी चौक चिंचवड़ से मुकेश कांबले को गिरफ्तार किया। यूनिट 1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम तांगडे के अनुसार दत्ता साने के कार्यालय में काम करनेवाले एक कर्मचारी का एक आरोपी की बहन के साथ प्रेम संबन्ध है, जिसको लेकर उनके बीच विवाद चल रहा है। यह हमला भी उसी विवाद में किया गया है। बहरहाल चिखली पुलिस उनसे व्यापक पूछताछ की जा रही है।
You might also like
Leave a comment