एक और परिवर्तन यात्रा… नड्डा बोले- बंगाल में आएगा असली परिवर्तन, थोड़ा इंतजार कीजिए

February 9, 2021

कोलकाता. ऑनलाइन टीम : पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी पर जीत हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश बीजेपी कर रही है। लगातार बीजेपी के बड़े नेता बंगाल दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल पर जीत को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को एक और परिवर्तन यात्रा के जरिए जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार किया। इससे पहले गत 6 फरवरी को नवद्वीप से उन्होंने परिवर्तन यात्रा के पहले वाहन को रवाना किया था।
नड्डा ने कहा कि बंगाल के जागरूक लोग राज्य में परिवर्तन चाहते हैं।

यह परिवर्तन यात्रा बंगाल को लोगों को जागरूक करेगी और राज्य में वास्तविक परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा बंगाल के घर-घर जाएगी, इलाके का दौरा करेगे, बंगाल की जनता को जागरूक करेगी और जनता को साथ लेकर बंगाल का असली परिवर्तन करेगी। हम लोग बंगाल में भाजपा की परिवर्तन यात्राओं की शुरुआत करेंगे। ये यात्राएं हम सभी को विकास की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करते हुए जनता को जोड़ने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि बंगाल में असली परिवर्तन आयेगा। उसी परिवर्तन को लाने के लिये इस यात्रा की शुरुआत की जा रही है। सोनार बांग्ला को वापस लाने, उसकी संस्कृति को वापस लाने के लिए यह यात्रा है। तृणमूल पर बरसते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र द्वारा भेजे गये राशन तृणमूल कार्यकर्ताओं के घर में मिले। तृणमूल 10 वर्ष पहले मां, माटी और मानुष के नारे के साथ बंगाल में आयी, लेकिन न तो मां की इज्जत की गयी और ना ही माटी से प्यार और ना ही मानुष की चिंता की गयी। बंगाल में तानाशाही, तुष्टिकरण, तोलाबाजी और कटमनी का बोलबाला है। लेकिन, मई के बाद जनता ही तृणमूल सरकार को कट कर देगी।

श्री नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के आने पर सवाल उठाती है, लेकिन वह यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बार-बार आयेंगे। वह जब आते हैं, तो खाली हाथ नहीं आते। उन्हें बंगाल के विकास की चिंता है। हल्दिया में उन्होंने 4700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को चालू किया।