Anti Corruption Bureau (ACB) Pune | 50 हजार की रिश्वत मांगने वाला जूनियर इंजीनियर एंटी करप्शन के जाल में फंसा
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Anti Corruption Bureau (ACB) Pune | कंपनी का विद्युत मीटर का बिजली कनेक्शन बंद करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाले भोसरी महावितरण कार्यालय के जूनियर इंजीनियर के खिलाफ पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे ने केस दर्ज किया है। जूनियर इंजीनियर का नाम संतोषकुमार बालासाहेब गित्ते है। (Anti Corruption Bureau (ACB) Pune)
इस मामले में 79 वर्षीय व्यक्ति ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता की कंपनी है। कंपनी का विद्युत मीटर का बिजली कनेक्शन काटने के लिए उन्होंने भोसरी महावितरण कार्यालय उप विभाग – 1 में आवेदन दिया था। विद्युत कनेक्शन बंद करने के लिए गित्ते ने शिकायतकर्ता से 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने पुणे एसीबी से शिकायत कर दी। (Anti Corruption Bureau (ACB) Pune)
पुणे एसीबी की टीम ने 12, 13 और 17 अगस्त को इसकी जांच की। जांच में आरोप सही पाया गया। इसके अनुसार पुणे एसीबी ने बुधवार की दोपहर भोसरी पुलिस स्टेशन में गित्ते के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक एक्ट के अनुसार दर्ज किया है।
यह कारवाई एंटी करप्शन ब्यूरो पुणे परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राजेश बनसोडे, अपर पुलिस अधीक्षक सूरज गुरव के मार्गदर्शन में पुणे टीम ने की। मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर वीरनाथ माने कर रहे है।
Web Title :- Anti Corruption Bureau (ACB) Pune | anti corruption bureau acb pune arrested bhosari mahavitaran mseb junior engineer santoshkumar balasaheb gitte in bribe case
Leopard in Pune | पुणे के विश्रांतवाडी DRDO संस्था में तेंदुआ दिखा?, परिसर में मची खलबली
Pune Crime | भवानी पेठ में पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला