Anti Corruption Bureau (ACB) Pune | 3 हजार रुपये रिश्वत लेते ACB की जाल में फंसा पुणे ग्रामीण पुलिस दल का कर्मचारी
पुणे : दर्ज मामले में कार्रवाई न करने के लिए 10 हजार रिश्वत (Bribe) की मांग कर 3 हजार रुपये लेते हुए पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau (ACB) Pune) ने एक पुलिस हवलदार को रंगेहाथों पकड़ा। पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau (ACB) Pune) ने यह कार्रवाई वडगाव मावल पुलिस थाने (Vadgaon Maval Police Station) में गुरुवार को की है। संतोष पांडुरंग माने (Santosh Pandurang Mane) रिश्वत लेनेवाले पत्रकार का नाम है।
इस मामले में 32 वर्षीय शिकायतकर्ता ने पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau (ACB) Pune) के पास शिकायत दी है। पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संतोष माने वडगांव मावल पुलिस थाने में कार्यरत हैं। शिकायतकर्ता की पत्नी ने पुलिस थाने में शिकायत दी, इस पर शिकायतकर्ता के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच संतोष माने कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता से दर्ज एफआईआर में कार्रवाई न करने के लिए माने ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बातचीत कर 3 हजार रुपये देने के लिए तैयार हुआ।शिकायतकर्ता रिश्वत देने के लिए तैयार नहीं था। इसलिए उसने पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो (Pune Anti Corruption Bureau) के पास शिकायत दी। इसके अनुसार पुणे एसीबी ने पंच के सामने छानबीन की। उस समय इस बात का खुलासा हुआ कि संतोष माने ने रिश्वत की मांग की है। उसके बाद गुरुवार को वडगाव मावल पुलिस थाने में जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपये लेते समय संतोष माने को रंगेहाथ पकड़ा। माने पर एंटी करप्शन प्रतिबंधक कानून (Anti Corruption Prohibition Act) के अनुसार मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई एंटी करप्शन विभाग पुणे परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राजेश बनसोडे (Superintendent of Police Rajesh Bansode), अपर पुलिस अधीक्षक सूरज गुरव (Additional Superintendent of Police Suraj Gurav), सुहास नाडगौडा (Suhas Nadgouda) के मार्गदर्शन में पुणे एंटी करप्शन विभाग ने की। आगे की जांच पुलिस उपअधीक्षक शीतल घोगरे (Deputy Superintendent of Police Sheetal Ghogre) कर रहे हैं।
Pune News | पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम चुनाव: वार्डवार मतदाता सूची विभाजन का काम शुरू