API Murder News | शॉकिंग! धारदार हथियार से हमला कर सहायक पुलिस निरीक्षक की नृशंस हत्या
सांगोला : पुलिसनामा ऑनलाइन – API Murder News | अज्ञात हमलावरों द्वारा पीछे से आकर धारदार हथियार से बेरहमी से हमला कर सहायक पुलिस निरीक्षक की नृशंस हत्या करने की चौंकाने वाली घटना सोलापुर जिले के सांगोला तालुका में हुई है. यह घटना बुधवार 2 अगस्त की रात वासुद के केदारवाडी रोड में हुई. इस घटना से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है.(API Murder News)
सहायक पुलिस निरीक्षक सूरज विष्णु चंदनशिवे (उम्र-42 नि. वासूद ता. सांगोला) की हत्या हुई है. बुधवार की रात खाना खाने के बाद सूरज अपने घर से कुछ दूर टहलने के लिए गए थे. केदारवाडी रोड पर वे टहल रहे थे. इसी दौरान यहां पर छिपकर बैठे हमलावरों ने सूरज पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. इसमें उनकी मौत हो गई.(API Murder News)
टहलने के लिए निकले काफी देर होने के बावजूद सूरज घर नहीं
आए तो परिवार के लोग उन्हें ढूंढने लगे. इसी दौरान सूरज का शव वासूद – केदारवाडी रोड के पास मिला.
परिवार ने इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी.
इसके के बाद पुलिस निरीक्षक अनंत कुलकर्णी पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए सांगोला ग्रामीण हॉस्पिटल भेजा गया है.
इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
विक्रांत देवकुले व उसके अन्य 5 साथियों पर ‘मकोका’! पुलिस आयुक्त द्वारा
अब तक 41 संगठित आपराधिक गिरोह पर लगा MCOCA