सेना प्रमुख बिपिन रावत होंगे देश के पहले ‘CDS’, कैबिनेट कमेटी ने लगाई ‘मोहर’!

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन –  सेना प्रमुख बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बन सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट समिति ने रावत के नाम पर मोहर लगा दी है. प्रधान मंत्री मोदी ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि ‘सीडीएस’ भारत में तीन सैन्य बलों का प्रमुख होगा. बिपिन रावत 31 दिसंबर को सेना से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. अधिकारियों ने बताया है कि सीडीएस अन्य सैन्य बलों के प्रमुख रैंक का होगा, लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार, सीडीएस सैन्य प्रमुख से बड़ा दर्जा होगा.

रक्षा मंत्रालय ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की सेवा के नियमों में 65 वर्षों से अधिक उम्र में सेवा देने संबंधी नियम में संशोधन किया है. यदि तीनों सेना प्रमुखों की नियुक्ति की जाती है, तो चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ के प्रमुख की अधिकतम आयु 65 वर्ष तक बढ़ाने के लिए थल सेना, नौसेना और वायु सेना के नियमों को बदलाव किया गया है.

सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 24 दिसंबर को एक ऐतिहासिक फैसले के तहत सीडीएस को मंजूरी दे दी थी. जानकारी दी गई है कि सीडीएस की नियुक्ति के बाद, वह तीनों सेनाओं से संबंधित सभी मुद्दों पर रक्षा मंत्री के मुख्य सैन्य सलाहकार के रूप में काम करेंगे.

You might also like
Leave a comment