LoC के राजोरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फिर हुई गोलीबारी, सेना का एक अधिकारी शहीद

0

श्रीनगर : ऑनलाइन टीम – जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास बुधवार को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया। रक्षा सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने केरी सेक्टर में अग्रिम चौकी पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया।

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से रजौरी जिले में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी और मोटार्र दागे गए। पिछले चार दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है। रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में 30 अगस्त को भी एक जेसीओ शहीद हो गया था। बता दें कि नवंबर में कश्मीर घाटी में बर्फबारी शुरू हो जाती है। जिस वजह से घुसपैठ के पारंपरिक रास्ते बंद हो जाते हैं। ऐसे में पाकिस्तान हर साल सितंबर और अक्टूबर में ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ करवाने की फिराक में रहता है। इस दौरान आतंकियों को कवर फायर देने के लिए पाकिस्तानी सेना एलओसी पर गोलाबारी भी करती है, हालांकि भारतीय सेना घुसपैठ को लेकर पहले से ही सतर्कता बरत रही है।

You might also like
Leave a comment