दुनिया इंतजार ही कर रही और चीन अपने सैनिकों को लगाने लगा कोरोना का टीका

0

पेइचिंग. ऑनलाइन टीम – कोरोना का दंश झेल रही पूरी दुनिया वैक्सीन और टीके की आस में बड़े-बड़े देशों पर नजर गड़ाए बैठी है और कोरोना खलनायक चीन ने अपने सैनिकों को कोरोना का टीका लगाना शुरू भी कर दिया है। पीपल्स लिबरेशन आर्मी की मदद से बनाई चीनी कोरोना वैक्सीन बड़े पैमाने पर सैनिकों को लगाई जाने लगी है। हैरत यह है कि चीन की कोरोना वायरस वैक्सीन का तीसरे चरण ट्रायल चल रहा है। नतीजे आने से पहले ही चीन ने सैनिकों को लगाना शुरू कर दिया है।

कुछ दिखाना चाहता है चीन : चीन के अलावा और कोई देश नहीं है जो कोरोना की प्रायोगिक वैक्सीन अपने सैनिकों को लगा रहा है। चीन में 741 गैर सैन्य शोधकर्ता पीएलए में काम कर रहे हैं। दरअसल, चीन यह दिखाने का प्रयास कर रहा है कि चीनी सेना देश के लिए बलिदान देने को तैयार है। साथ ही इसका एक फायदा यह है कि अगर चीनी वैक्सीन काम नहीं करती है तो इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाएगी। हालांकि केनबरा में चाइना पॉलिसी सेंटर के डायरेक्टर एडम नी का कहना है कि चीनी सेना के अंदर जैविक और संक्रामक बीमारियों से लड़ने की काबिलियत है और चीनी नेता इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं।

चीन की 2 वैक्सीन फेज 3 में : चीन की Sinopharm और Sinovac ने जो वैक्सीन बनाई हैं, वे फेज 3 ट्रायल से गुजर रही हैं। Sinopharm का ट्रायल यूएई में हो रहा है जहां करीब 200 अलग-अलग देशों के लोग रहते हैं।

प्रमुख देशों में वैक्सीन की स्थिति-
रूस : रूस ने अगले 15 दिन के भीतर दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन लॉन्च करने का दावा किया है। मॉस्को के गामलेया इंस्टीट्यूट की बनाई वैक्सीन 10 अगस्त से पब्लिक यूज के लिए उपलब्ध हो सकती है। फिर यह वैक्सीन फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी। साथ ही साथ फेज 3 के टेस्ट्स चलते रहेंगे।

भारत : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भारत में ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की परमिशन मिल गई है। कंपनी यहां पर फेज 2 और 3 के ट्रायल करेगी। इस वैक्सीन का नाम कोविशील्ड रखा गया है ओर भारत में करीब 1600 लोगों पर ट्रायल होगा।

अमेरिका : अमेरिका के टॉप महामारी एक्सपर्ट एंथनी फाउची के मुताबिक, 2020 के आखिर तक एक सेफ और प्रभावी कोविड-19 वैक्सीन ‘हकीकत’ बन जाएगी। अमेरिका ने ‘ऑपरेशन वार्प स्पीड’ नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया है, जिसका मेन काम वैक्सीन बनाने और उसे हासिल करना है।

You might also like
Leave a comment