बिहार में योगी की एंट्री, 20 अक्टूबर से लगातार 6 रैलियां कर भगवा कार्ड खेलेंगे

पटना. ऑनलाइन टीम – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानि 20 अक्टूबर से बिहार के चुनावी घमासान में ताल ठोकेंगे। भाजपा को उम्मीद है कि “भगवा कार्ड” से उसे काफी फायदा होगा। योगी की कुल 6 रैलियों की तैयारी है। इन 6 जगहों में से ज्यादातर सीटें 2015 की महागठबंधन की लहर में भाजपा के हाथ से निकल गई थीं। बीजेपी योगी जिन जगहों पर रैलियां करेंगे उन सभी पर पहले चरण में ही चुनाव है। सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ अगले दो चरणों के चुनाव में भी बिहार आ सकते हैं। उनके अगले दो चरणों की रैलियों के लिए भी ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है।
योगी आदित्यनाथ रामगढ़, अरवल और काराकाट में रैलियों को संबोधित कर विपक्षी पिच पर अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद योगी बुधवार को जमुई, तरारी और पालीगंज सीटों पर रैलियां करेंगे। इन 6 सीटों में से तरारी CPI (ML) और अरवल, काराकाट, जमुई और पालीगंज RJD के कब्जे में है। योगी 20 अक्टूबर को सुबह 9 बजे बिहार के लिए लखनऊ से रवाना होंगे, जिसके बाद वे कैमूर में 12 बजे पहली सभा, 2 बजे अरवल में दूसरी रैली और रोहतास के विक्रम गंज में 3.15 बजे तीसरी रैली को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 रैलियों को संबोधित करेंगे। 23 अक्टूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में होगी। 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में होगी। 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और तीसरी रैली समस्तीपुर में होगी। 3 नवंबर को पश्चिम चंपारण, सहरसा, अररिया के फारबिसगंज में होगी।
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होगी उसके आसपास के बीच विधानसभा क्षेत्र में एलईडी लगाकर उनकी सभा का प्रसारण किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी की रैली जहां भी होगी उज़के आसपास के 20 विधानसभा क्षेत्र में एलईडी स्क्रीन लगाएं जाएंगे। यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली 100 मैदानों में चलेगी।
बिहार में इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी। पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर तो दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान होगा।