नरम पड़े विरोधियो के सुर, अमर अब्दुल्ला ने दी जीत के लिए मोदी और अमित शाह को बधाई

0
जम्मू कश्मीर :  पोलीसनामा ऑनलाईन –  रुझानों में लगातार एनडीए की बढ़त बरक़रार रहने के बाद अब कुछ नेताओं के शुर नरम पड़ने लगे है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला ने कहा है कि बीजेपी की इस बड़ी जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जाता है. बीजेपी को शानदार जीत की बधाई। वही राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने बीजेपी की इस बड़ी जीत के लिए प्रदेश की जनता का शुक्रिया किया है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि रुझानों के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी है.
अब तक रुझान और नतीजे 
लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव परिणाम के रुझान तेज़ी से आने लगे है सुबह 12.30   तक आये रुझानों के मुताबिक 542  सीटों के रुझान सामने आये जिसमे भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को 343    सीटों पर सीधी बढ़त के साथ भारतीय जनता पार्टी गठबंधन अपने दम पर सरकार बनाती नज़र आ रहे है. इसके साथ ही देश का संसेक्स 40 हज़ार के पार चला गया है.  वही यूपीए को 86  सीटों पर आगे दिखाया जा रहा है । जबकि अन्य के खाते में 113   सीटें आते दिखाई दे रही है।
यूपी, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल 
अगर बात करे उत्तर प्रदेश की तो बीजेपी को 57    सीटों पर बढ़त है तो गठबंधन को 22  सीटों पर आगे दिखाया जा रहा है जबकि कांग्रेस को 1   सीट पर बढ़त है। वही बिहार में बीजेपी को 38  सीटों पर बढ़त नज़र आ रही है जबकि कांग्रेस + 2  सीट पर आगे है । पश्चिम बंगाल में टीएमसी 23   सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 17  और कांग्रेस 1 सीटों पर आगे है.
महाराष्ट्र में बीजेपी महायुति को 44  सीटें मिलती नज़र आ रहे है जबकि गंठबंधन के खाते में 3  सीटें आ रही हैं जबकि अन्य के खाते में 1 सीट आती नज़र आ रही हैं. मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी आगे. हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी आगे है.
राहुल गांधी आगे 

राहुल गांधी वायनाड सीट से 13,000 वोटों से आगे चल रहे है. यहां कांग्रेस 15 सीटों पर आगे है.

You might also like
Leave a comment