भूमि पूजन का पहला कार्ड इकबाल को…खुशी इतनी कि रामनामी पटका से स्वागत करेंगे मोदी को

0

अयोध्या. ऑनलाइन टीम – राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम का पहला आमंत्रण पत्र बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी को भेजा गया। कार्यक्रम में चुनिंदा लोगों को ही बुलाया जा रहा है। इनमें बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी और अन्य मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब शामिल हैं। इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रामनामी पटका से स्वागत करने की इच्छा भी जताई है। इसके अलावा इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रामचरित मानस भेंट करने की इच्छा जताई है।

‘राम की नगरी में रहना सौभाग्य की बात’ : निमंत्रण मिलने के बाद अंसारी ने कहा कि भूमि पूजन के कार्यक्रम में भागीदार बनकर उन्हें मंदिर निर्माण में सहभागी बनने का मौका मिला है। भगवान राम किसी एक के नहीं सारे समुदाय के हैं। हम उनकी नगरी में ही रहते हैं, यह सौभाग्य की बात है। राम मंदिर निर्माण के कार्य में हम संतों और उनके करोड़ों समर्थकों के साथ है। मंदिर बनने से अयोध्या के विकास के साथ हमारे समुदाय के लोगों का भी विकास होगा और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

आयोजन को कोरोना ने सीमित किया : सांसद लल्लू सिंह के मुताबिक सभी के भीतर इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने की कामना थी, परन्तु कोरोना संकट की वजह से आयोजन को सीमित कर दिया गया है। लोकसभा क्षेत्र की जनता दूरदर्शन और अन्य चैनलों के माध्यम से होने वाले लाइव प्रसारण के माध्यम से पूरे आयोजन का दर्शन करेगी। अपने आवास पर मौजूद रहकर भजन, कीर्तन के माध्यम से श्रद्धा व भक्ति रामलला के चरणों में समर्पित करेगी।

You might also like
Leave a comment