भूमि पूजन के दिन खास पोशाक धारण करेंगे श्रीराम

0

अयोध्या. ऑनलाइन टीम – भूमि पूजन के दिन भगवान राम खास पोशाक धारण करेंगे। राम लला की ये पोशाकें भगवत प्रसाद नाम के दर्जी ने सिली हैं। भगवत प्रसाद ने बताया कि सोमवार के लिए भगवान राम के लिए सफेद, मंगलवार के लिए लाल और जिस दिन भूमि पूजन है, यानि बुधवार के लिए विशेष हरी पोशाकें तैयार की गई हैं। इसके अलावा भगवान के केसरिया वस्त्र भी बनाए गए हैं। रविवार को पंडित कल्कि राम ने भगवत प्रसाद से भगवान राम के ये ताजा सिले वस्त्र लेकर मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास को सौंप दिए।’ इससे पहले उन्होंने कहा था, ‘प्रधानमंत्री 5 अगस्त को आ रहे हैं। अब जल्द ही राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।’ ये वस्त्र पंडित कल्कि राम की ही देखरेख में तैयार किए गए हैं।

खास तैयारियां चल रही हैं : भूमि पूजन के खास दिन को लेकर कई दिनों से अयोध्या में तैयारियां चल रही हैं। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है। बताया गया कि कार्यक्रम वाले दिन शहर में 3500 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 4 अगस्त से ही बाहरी लोगों का प्रवेश अयोध्या में बंद हो जाएगा। सीमाएं सील कर दी जाएंगी।

चाकचौबंद है सुरक्षा बंदोबस्त : कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले वीवीआईपी रूट पर पड़ने वाले इमारतों और घरों की छत पर स्नाइपर्स तैनात रहेंगे। कोरोना संक्रमण का कार्यक्रम में खलल न पड़े, इसके लिए पूरे परिसर को कोरोना फ्री बनाने पर काम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में तकरीबन 200 लोगों के शामिल होने की संभावना है। सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यूपी के सीएम रविवार दोपहर 2 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।

You might also like
Leave a comment