अब सोने, चांदी की ईंटें दान में नहीं होंगी स्वीकार, ट्रस्ट ने कहा-देना हो तो कैश ही दें

अयोध्या. ऑनलाइन टीम – राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने सभी दानदाताओं से अपील की है कि वे सोने, चांदी व अन्य धातुओं की ईंटें दान के लिए लेकर न आएं। इसकी जगह कैश ट्रस्ट के खाते में जमा करें। ट्रस्ट ने यह कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि कई दानकर्ता चांदी व सोने की सामग्री दान के लिए ला रहे हैं जिसका मूल्यांकन करना ट्रस्ट के लिए मुश्किल है। इनको रखने के लिए बैंक में लॉकर नहीं हैं। चंपत राय ने बताया कि अब तक लगभग 1 क्विंटल से ज्यादा चांदी व अन्य धातुओं की ईंट राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दान की गई हैं।
5 अगस्त को मोदी आ रहे हैं अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या के राम मंदिर का भूमि पूजन करने के साथ इसके निर्माण का शुभारंभ करेंगे। वह दिन में साढ़े 11 बजे यहां पहुंचेंगे तथा लोगों को संबोधित भी करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, उनका कार्यक्रम दो घंटे का होगा। भूमि पूजन का समय 12 बजकर 15 मिनट पर 32 सेकेंड का रहेगा। इसी दौरान पीएम राम मंदिर की आधारशिला भी रखेंगे।