‘आर्टिकल 15’ को लेकर आयुष्मान खुराना का बड़ा खुलासा

0

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाईन – फिल्म ‘अंधाधुन’ के बाद अब आयुष्मान खुराना जल्द उनकी अपकमिंग फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में पुलिस अधिकारी के रोल में नज़र आएंगे। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म का ट्रेलर बेहद दमदार है। मीडिया चैनल से बातचीत में आयुष्मान ने फिल्म से जुड़े कई राज खोले है।
‘आर्टिकल 15’ फिल्म करने के सवाल पर आयुष्मान ने कहा कि ‘हमारे समाज में समानता की बातें और मांग तो हैं, लेकिन हमें शायद ये नहीं पता है कि हमारा संविधान भी यही कहता है कि देश के नागरिक को समता का अधिकार है जोकि आर्टिकल 15 के रूप में संविधान में मौजूद है’।

आयुष्मान ने आगे बताया कि ‘उन्हें खुद भी पहले इस आर्टिकल के बारे में नहीं पता था लेकिन जैसे-जैसे वह इस फिल्म की स्क्रिप्ट और किरदार को समझते गए वह काफी भावुक हो गए। बातचीत के दौरान आयुष्मान ने यह भी बताया कि कई बार तो ऐसा भी हुआ कि वह कई रातों तक सो भी नहीं सके। फिल्म के ट्रेलर आते ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। इस पर आयुष्मान ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं वह फिल्म देखेंगे तो उन्हें समझ आयेगा कि उनका विरोध का कोई कारण ही नहीं था।

बॉलीवुड खबरों के मुताबिक, यह फिल्म आयुष्मान खुराना अभिनीत इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा है जो प्रत्येक व्यक्ति से समाज में बदलाव की मांग करती है और सभी से एक्शन लेने के लिए गुहार लगाती है। यह फिल्म 28 जून को रिलीज होगी।

You might also like
Leave a comment