बाबा रामदेव जिसे कहते थे ‘अश्लील’, अब उसे ही बढ़ावा देने कतार में हो गए खड़े
नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – योग गुरु बाबा रामदेव आईपीएल को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते रहे हैं। कहा था कि चीयरलीडर्स के चलते यह खेल अश्लील हो गया है। जुआ और सट्टा बाजार बढ़ रहा है। अब बाबा रामदेव खुद आईपीएल में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस साल के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि शामिल हो चुकी है। कंपनी के प्रवक्ता ने एसके तिजारावाला ने इस बात पर मुहर भी लगा दी है।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बीसीसीआई की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। EOI जारी कर दी गई है। बता दें कि हाल ही में आईपीएल की मुख्य प्रायोजक कंपनी वीवो ने इस लीग से इस साल के लिए अपना नाता तोड़ लिया है। ऐसे में बीसीसीआई आईपीएल के 13वें अडिशन के लिए कोई नया स्पॉन्सर तलाश रहा है। पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने स्पॉन्सरशिप में शामिल होने की पुष्टि भी की है, हालांकि कंपनी की ओर से इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।