राज ठाकरे पर आपत्तिजनक टिपण्णी करने वाले की पिटाई

0

मुंबई : पोलीसनामा ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव से दूर मनसे पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भले ही चुनाव में अपनी पार्टी की तरफ से एक भी कैंडिडेट नहीं उतारा  हो लेकिन वह दूसरे किसी भी नेता से ज्यादा चर्चा में है. वह लगातार चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर मौजूदा  केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं. खबर है कि राज ठाकरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति की मनसे कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए 8 अप्रैल के एक वीडियो में मनसे कार्यकर्ता  घाटकोपर पूर्व स्थित एक व्यक्ति के घर में घुसकर परिवार के सामने मारपीट और गाली गलौच करते नज़र आ रहे हैं.

इतना ही नहीं उस व्यक्ति से जबरन महाराष्ट्र की जनता और मनसे प्रमुख से माफ़ी मांगने के लिए कहा जा रहा है. यह वीडियो मनसे ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर लिखा हैं, ‘कोई भी मनसे प्रमुख के खिलाफ बोलेगा तो उसके घर में घुसकर पीटने को तैयार है’. मनसे ने इस व्यक्ति को भाजपा का अंधभक्त और स्वघोषित चौकीदार करार दिया है. पार्टी ने कहा है कि इस व्यक्ति के खिलाफ पंतनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है

You might also like
Leave a comment