मोदी के ‘छक्के’ से बाजवा ‘भौंचक’…कश्मीर पर सरेंडर करने की बात अपने फौजियों के सामने कुबूल की

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पाक अधिकृत कश्मीर पर भारत के रूख से पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा भी घबरा उठा है। ईद के मौके पर LOC का दौरा कर किया तो उसके मुंह से सच भी निकल गया कि कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान ने भारत के सामने सरेंडर कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर क्रांति ने पाकिस्तान को सरेंडर करने के लिए मजबूर किया है। सच तो यह है कि कश्मीर पर इमरान अपनी हार का ऐलान तो पहले ही कर चुके हैं, लेकिन बाजवा ने अपने मुंह से सरेंडर का सच अब जाकर कबूल किया है। हिंदुस्तान ने कश्मीर पर पाकिस्तान के सरेंडर की कहानी उसी दिन लिख दी थी, जिस दिन जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा था।
किसी ने भी साथ नहीं दिया : पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि भारत दुनिया को कश्मीर पर अपनी बात समझाने में कामयाब रहा, जबकि पाकिस्तान कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना पाने में पूरी तरह से नाकाम रहा। पाकिस्तानी LOC पर अपने फौजियों को ईद मुबारक कहने पहुंचे जनरल बाजवा ने इस सच को स्वीकार किया कि दुनिया ने कश्मीर पर पाकिस्तान की एक नहीं सुनी। इमरान ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का रोना रोया। संयुक्त राष्ट्र के मंच से भी कश्मीर का जिक्र किया, लेकिन दुनिया ने कश्मीर पर इमरान के झूठ पर यकीन ही नहीं किया। कई बार इमरान ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाए लेकिन ट्रंप ने भी भारत की ही बात मानी।
370 ने पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 के बंधनों से आजाद कर दिया। खुद बाजवा ने माना कि 370 हटने के बाद से जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की नहीं चल रही है। बाजवा ने अपने सैनिकों के सामने कहा ‘हिंदुस्तान ने कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाया, जबकि यह नैतिक और संवैधानिक रूप से सही था।’