Ban On Laser Lights-Beam Lights In Pune | बीम लाइट व लेजर लाइट इस्तेमाल करने वाले पद्मजा मित्र मंडळ ट्रस्ट पर केस दर्ज; ध्वनि प्रदूषण के 18 मामले दर्ज
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Ban On Laser Lights-Beam Lights In Pune | दहीहांडी उत्सव में प्रखर बीम लाइट व लेजर लाइट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगे होने के बावजूद इस्तेमाल करने वाले पद्मजा मित्र मंडल ट्रस्ट दहीहांडी उत्सव समिति पर केस दर्ज किया गया है. इसी दौरान दहीहांडी उत्सव में ध्वनि प्रदूषण करने वाले १८ मंडलों पर केस दर्ज किया गया है. इनमें मंडल के अध्यक्ष और स्पीकर चालक पर केस दर्ज किया गया है. (Ban On Laser Lights-Beam Lights In Pune)
सहकारनगर के शारदाबाई गोविंदराव पवार व्यायामशाला के बाहर पद्मजा मित्र मंडल ट्रस्ट दहीहांडी उत्सव समिति ने दहीहांडी लगाई थी. इसमें प्रतिबंध के बावजूद प्रखर बीम लाइट व लेजर लाइट का इस्तेमाल किया गया था. इस वजह से मंडल के आयोजक सागर गौतम उघडे (नि. मोरे कॉलोनी, पुणे सातारा रोड), अध्यक्ष विनायक विजय मोहिते, उपाध्यक्ष राकेश दत्तू मणेरे, सचिव दिगंबर मधुकर मोहिते ने श्री गणेश लाइट के मालिक गणेश दत्तात्रय डांगे (उम्र २3, नि. शिवरोली पूलाची, ता. हातकणंगले, जि. कोल्हापुर) के प्रखर बीम लाइट व लेजर लाइट दहीहांडी मंडल के लिए लगाकर सह पुलिस आयुक्त रंजनकुमार शर्मा के आदेश का उल्लंघन किया.
इसलिए केस दर्ज किया गया है. दहीहांडी उत्सव में ध्वनि प्रदूषण की सीमा का उल्लंघन करने पर भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की सीमा के १२ मंडलों और स्वारगेट पुलिस स्टेशन की सीमा के ६ मंडलों पर केस दर्ज किया गया है. इन सभी की डीजे की आवाज १०० डेसिबल से ज्यादा थी. अन्य पुलिस स्टेशनों में भी केस दर्ज करने का काम जारी है.