लॉकडाउन में बेरंग हुई बनारसी की पान, कारोबार ठप, अब तक हो चुका करोड़ों का नुकसान

वाराणसी : समाचार ऑनलाइन – कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरा देश त्रस्त है। बीमारी से बचने के लिए करीब दो महीने से लॉकडाउन चल रहा है। इससे हर तरह का कारोबार बदहाली की कगार पर जा पहुंचा है। ऐसे में बनारसी पान के कारोबार को जोरदार झटका लगा है। इस कोरोबार को अब तक करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन की शुरूआत में ही हरे पान के डंप पड़े रहने की वजह से 20 करोड़ तक का नुकसान पहले ही हो चुका है और प्रतिदिन 25-30 लाख के टर्नओवर का कारोबार रुक जाने से अलग से चपत लग रही है।

इस बारे में और जानकारी देते हुए पान कारोबारियों की 1952 से बनाई गए संगठन श्री बरई सभा काशी के महामंत्री अंजनि चौरसिया ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से हरा पान का पत्ता वाराणसी के चेतगंज स्थित पानदरीबा मंडी में आता है। जहां हिटिंग प्रकिया से गुजारकर हरे पत्तों को सफेद किया जाता है। लॉकडाउन की शुरूआत में ही हरे पान के डंप पड़े रहने की वजह से 20 करोड़ तक का नुकसान पहले ही हो चुका है और प्रतिदिन 25-30 लाख के टर्नओवर का कारोबार रुक जाने से अलग से चपत लग रही है।

पान कारोबारी दीपक चौरसिया ने बताया कि पान के होलसेल कारोबार से 20-25 हजार व्यापारी जुड़े हैं और फुटकर दुकानदारों की संख्या लाखों में हैं। पुराने रखे पान सड़ चुके हैं। लोगों का जीवकोपार्जन तक करना मुश्किल हो चुका है। जिला प्रशासन ने इसलिए रोक लगाया है कि पान को थूंकने से कोरोना फैल जायेगा, लेकिन पान में कई औषधीय गुण होते हैं।