Bank Holidays : अगस्त में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – लॉकडाउन में भले ही कई लोगों की दुकानें और ऑफिस बंद हो लेकिन बैंक लगातार खुल रहे हैं। हालांकि बैंकों के खुलने और बंद होने की टाइमिंग में थोड़ा फेरबदल हुआ है। लेकिन, पूरे लॉकडाउन में बैंक कर्मचारी काम करते रहे हैं। बैंक की छुट्टियों की बात करें तो अगले महीने यानी अगस्त में बैंक 11 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टी अलग से होगी।

अगस्त में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक –

1 अगस्त – इस दिनों बैंकों में बकरीद की छुट्टी होगी। इस मौके पर लगभग हर जोन के बैंक बंद रहेंगे।

3 अगस्त – रक्षा बंधन के अवसर पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

11 अगस्त – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बैंकों की छुट्टी होगी।

12 अगस्त – जन्माष्टमी के मौके पर अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर के अलावा लखनऊ, जम्मू,कानपुर, रांची, रायपुर, शिमला आदि जोन के बैंक बंद रहेंगे।

13 अगस्त – इस दिन बैंकों में पेट्रियोट डे की छुट्टी होगी, लेकिन ये छुट्टी इम्फाल जोन में बैंकों में होगी।

15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

20 अगस्त – इस दिन श्रीमंत संकरादेव की अवसर पर गुवाहाटी जोन के बैंक बंद रहेंगे।

21 अगस्त – हरितालिका तीज के अवसर पर देश के कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे।

22 अगस्त – इस दिन गणेश चतुर्थी के मौके पर बैंकों में काम काज बंद रहेगा।

29 अगस्त – इस दिन कर्मा पूजा के मौके पर जम्मू, रांची, श्रीनगर के अलावा तिरुवनंतपुरम जोन के बैंकों में कामकाज ठप रहेगा।

31 अगस्त – इस दौरान इंद्रयात्रा के साथ-साथ तिरुओणम पर्व है, जिसके कारण कुछ जोन के बैंक बंद रहेंगे।

शनिवार और रविवार की छुट्टी –
अगस्त में इनके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी होगी। यानी 8 अगस्त को दूसरे शनिवार और 22 अगस्त को चौथे शनिवार की छुट्टी होगी। इसके अलावा 2 अगस्त, 9 अगस्त, 16 अगस्त, 23 अगस्त और 30 अगस्त को रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।