Baramati Pune Accident News | पुणे: पालकी मार्ग पर कार का टायर फटने स भीषण हादसा, इंदापुर तालुका कांग्रेस अध्यक्ष के 22 वर्षीय बेटे की मौत

Palkhi Marg Accident

बारामती : Baramati Pune Accident News | बारामती तालुका में भीषण हादसा हुआ है. बारामती के नेशनल हाईवे के रुई लीमटेक मार्ग पर कार की टायर फटने से यह भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में इंदापुर के कांग्रेस नेता के 22 वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का नाम आदित्य आबासाहेब निंबालकर (उम्र-22, नि. सणसर इरिगेशन बंगला, ता. इंदापुर) है. इस घटना को लेकर शोक व्यक्त किया जा रहा है. (Baramati Pune Accident News)

मिली जानकारी के अनुसार बारामती तालुका के रुई में पालकी मार्ग पर यह घटना हुई है. इस हादसे में आदित्य निंबालकर की मौत हुई है. आदित्य इंदापुर तालुका कांग्रेस के अध्यक्ष आबासाहेब निंबालकर के बेटे है. मंगलवार 16 जुलाई की शाम 4 बजे बारामती तालुका के रुई गांव के पाटी के पास यह हादसा हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार आदित्य काटेवाडी से रुई मार्ग होकर बारामती जा रहा था. उसके फोर व्हीलर का टायर फटने से गाड़ी पलट गई. इसके बाद कार एक इमारत के किनारे जाकर टकराई. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी चकनाचूर हो गई. इसमें आदित्य गंभीर रुप से जख्मी हो गया. उसे तुरंत पास के हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. आदित्य की मौत से निंबालकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. साथ ही गांव में शोक पसर गया है. हादसे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है.

Yerwada Pune Crime News | पुणे : नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, येरवडा परिसर की घटना

Koregaon Park Pune Crime News | पुणे : फ्लैट पर समय पर न देकर 3 करोड़ की ठगी, चार बिल्डर पर लगा‘मोफा’