Beauty experts : थप्पड़ खाने से भी बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, यह है तरीका !

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – लोग खूबसूरत दिखने के लिए क्या-क्या नहीं करते। अलग-अलग तरह के उपाय अपनाते है। जिसमें घरेलु उपाय से लेकर क्रीम तक का इस्तेमाल करते है। ताकि वह खूबसूरत दिखे उसकी त्वचा ग्लोइंग हो। लेकिन चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक ऐसा तरीका सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे। वो है खुद को थप्पड़ मारकर ग्लोइंग त्वचा पाने का। जिसे स्लैप थेरपी भी कहते है।
स्लैप थेरपी –
ब्यूटी एक्सपर्ट्स की मानें तो थप्पड़ के कारण चेहरे में खून का बहाव बढ़ता है और स्किन एनर्जेटिक होती है। चेहरे पर क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाने के दौरान भी ब्लड फ्लो बढ़ता है और स्किन एनर्जेटिक होती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो थप्पड़ मारना कोलेजन पर भी काम करता है, जिससे स्किन निखरती है। हालांकि थप्पड़ मारने का यह बिल्कुल मतलब नहीं है कि खुद को चोट पहुंचाएं।
स्लैप थेरपी का तरीका – 
बस थोड़ा अपनी स्किन पर प्रेशर डालना है, जिससे ब्लड फ्लो बढ़े। ऐसा करने पर स्किन में ताजगी आएगी। स्लैपिंग थेरपी से क्रीम और ऑयल को स्किन में अब्जॉर्ब होने में भी मदद मिलती है। इससे स्किन नर्म बनी रहती है।

You might also like
Leave a comment