स्वा. सावरकर को भारतरत्न देने से पुरस्कार का सम्मान बढ़ेगा – शरद पोंक्षे

0

 पिंपरी, पोलिसनामा ऑनलाइन – स्वर्गीय सावरकर महान लेखक, महान हान क्रन्तिकारी, महान कवि, महान समाजसुधारक, विज्ञाननिष्ठ थे. इसके बावजूद उन्हें आज तक भारतरत्न नहीं मिला है. भारतरत्न पुरस्कार स्वा सावरकर को देने से पुरस्कार का सम्मान बढ़ेगा। उनका कार्य भारतरत्न पुरस्कार से बड़ा है.  जब नई पीढ़ी भारतरत्न पुरस्कार प्राप्त भारतीयों के नाम ढूंढेगी तब उन्हें स्वा सावरकर के कार्यों की पहचान होगी। यह देश में खेलने वाले करोड़ों रुपए लेने वाले खिलाड़ियों को भारतरत्न दिया जाता है. लेकिन जिन्होंने देश के लिए काले पानी की सजा भोगी उन स्वा सावरकर को भारतरत्न नहीं दिया जाता है. यह दुःख अभिनेता शरद पोंक्षे ने व्यक्त की है. रोटरी क्लब ऑफ़ चिंचवड़ दवारा आयोजित शिशिर चर्चासत्र में स्वा सावरकर के हिंदुस्तान विषय पर बोल रहे थे.

इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ़ चिंचवड़ के अध्यक्ष बालकृष्ण खंडागले, सचिव प्रवीण गुणवरे के हाथों कातकारी समझ के बच्चों को संभालने वाले अंजलि और मकरंद घारपुरे को सेवा गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

पोंक्षे ने कहा कि आज सावरकर के नाम पर राजनीति करना दुखदाई है. उनके नाम पर केवल जातिवाद की राजनीति की गई.

हिन्दू संस्कृति सर्वसमावेशक है यह सभी को समझना चाहिए। वसुधैव कुटुंबकम वाली भावना से ओतप्रोत हिन्दू धर्म है. हिन्दू धर्म की व्यापकता काफी है. विविधता में एकता की वजह से हिन्दू धर्म टिकी हुई है. भारत देश  80% हिन्दू वाला देश है.

उनका बहुत बहुत आभार

 

स्वर्गीय इंदिरा गाँधी ने अपने कार्यकाल में सावरकर का टिकट काट दिया था. स्वर्गीय इंदिरा गाँधी ने खुद के खाते से मुंबई में स्वर्गीय सावरकर की संस्था को 15 का डोनेशन दिया था. यह इतिहास आज तक हमें मालूम नहीं। नहीं तो क्या पुरुस्कार देना ? जिस गोवलकर या स्वतंत्रतावीर विनायक दामोदर सावरकर का स्पष्ट नाम नहीं लिया जा रहा.

महापुरुषों को लेकर कुछ बातें विरोध में बोली जा रही है. लेकिन मैं उनका आभार मानता हूं।  जब वह विरोध में बोलते है तब हिन्दू जागृत होकर राष्ट्रपुरुष के बारे में पता करते है और सोशल मीडिया पर वायरल करते है. इस लिए मैं उनका आभार मानता हूं।

यह बयान पोंक्षे ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना दिया।

कार्यकर्म का सूत्र संचालन किरण लाखे ने किया जबकि मनोहर दीक्षित ने आभार जताया।
You might also like
Leave a comment