Bhau Rangari Ganpati | ‘दीपक केटर्स’ के दीपक शाह द्वारा 351 किलो का मोदक श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा के चरणों में अर्पित

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Bhau Rangari Ganpati | श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट में सामाजिक, राजनीतिक, प्रशासकीय, मनोरंजन क्षेत्र के मान्यवर आकर बाप्पा के दर्शन कर आरती कर रहे है. शहर का गणेशोत्सव महाराष्ट्र के प्रसिद्ध सार्वजनिक उत्सव के तौर पर पहचाना जाता है. इस बीच हर तरफ गणेशोत्सव का उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है. (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati)
श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट में उत्साह और नवचैतन्य का वातावरण बन गया है. भक्त बाप्पा की सदैव कृपा दृष्टि बनी रहे इसलिए गणराय के चरणों में प्रार्थना कर रहे है. इस बीच ‘दीपक केटर्स’ के (Deepak Caterers) दीपक शाह (Deepak Shah)की तरफ से श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा के चरणों में 351 किलो का मोदक अर्पित किया गया है.
इस मौके पर केंद्रीय सहकार व नागरी विमान परिवहन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, (Murlidhar Mohol) ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीतदादा बालन (Punit Balan) के साथ अन्य मान्यवर बड़ी संख्या में उपस्थित थे.