दिग्विजय सिंह को किसने कहा-दूसरे देश की नागरिकता ले लें, जानें पूरी बात

0

भोपाल. ऑनलाइन टीम – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को शिवराज सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सलाह देते हुए कहा कि दूसरे देश की नागरिकता ले लें, कम से कम सुबह उठकर तो देश के सम्मान का खिलवाड़ न करें। पीएम नरेंद्र मोदी को दिग्विजय सिंह के पत्र और मोहन भागवत को सज्जन सिंह वर्मा के पत्र लिखने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दल बदल कानून की अच्छी जानकारी तो कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष दे सकती हैं। देश में सबसे ज्यादा दलबदल कांग्रेस पार्टी ने कराए हैं।

कोरोना संक्रमण : बीजेपी के नेताओं के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित होने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया कि हम पर उंगली उठाने वालों की तीन उंगली उनकी खुद की तरफ उठ रही हैं, यह ध्यान रखें। बीमारी कोई भी हो, पार्टी या फिर अमीरी गरीबी देख कर नहीं आती। कांग्रेस के बीजेपी नेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के आरोप पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि खुद कांग्रेस जुलूस निकाल रही है। तब कौन सा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।

और यह भी…दिग्विजय ने एक ट्वीट में कहा- “चौकीदार” जी अब तो राफेल की कीमत बता दें। दिग्विजय के ट्वीट का गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया और कहा कि राफेल की गर्जना से देश का आसमान गूंजेगा और भारत मां का मस्तक गौरवान्वित होगा। सिर्फ तीन जगह मातम होगा, चीन में, पाकिस्तान में और जो लोग राफेल के खिलाफ ट्वीट करके रो रहे हैं, उनके यहां।

You might also like
Leave a comment