भोसरी :  ट्रैफिक नियमों की सरासर उपेक्षा से हमेशा ट्रैफिक जाम

0

भोसरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी करने, सिग्नल जंप करने, रांग साइड गाड़ी चलाने, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने तथा सड़क के किनारे गैरकानूनी तरीके से पाकिंग जैसी अनियमितताएं भोसरी परिसर में आम तौर पर देखी जाती हैं। इन पर कोई नियंत्रण या कार्रवाई न होने से अधिकांश चौराहों पर ट्रैफिक जाम रहता है। भोसरी-आलंदी रोड, दिघी रोड परिसर, लांडेवाड़ी स्पाइन रोड परिसर, जूना पीसीएमटी चौक आदि जगहों पर अनियमित रूप से गाड़ियां पार्क की जाती हैं।

पुणे-नासिक हाई-वे  पर राजमाता जीजाऊ फ्लाईओवर के नीचे अवैध पार्किंग एवं अनियंत्रित ट्रैफिक चिंता का विषय बन गया है। यहां ङ्गनो पार्किंग जोनफ में लोग बेखटके पार्किंग करते हैं। इसके अलावा जोर-जोर से हॉर्न बजाने व खतरनाक तरीके से कट मारने जैसी घटनाएं भी आम हो गई हैं। खतरनाक तरीके से गाड़ी निकालने का स्टंट करते वाहनचालक देखे जा सकते हैं। भोसरी परिसर में ट्रैफिक नियमों के बोर्ड बहुत कम ही देखे जाते हैं। सम-विषम पार्किंग की सरासर उपेक्षा की जाती है। जीजामाता फ्लाईओवर के नीचे तथा स्पाइन चौक के अलावा अन्य किसी भी जगह पर ट्रैफिक पुुलिस कर्मचारी नहीं देखे जाते। इन दोनों जगहों पर भी वे चौराहे सिर्फ दर्शक के रूप में खड़े रहकर अपनी ड्यूटी पूरी करते देखे जाते हैं।

ट्रैफिक पुलिस यात्रियों के गैरकानूनी ट्रांसपोर्टेशन से बेखबर
भोसरी से सटे ग्रामीण भाग में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी तरीके से यात्रियों का ट्रांसपोर्टेशन किया जाता है। रिक्शा भी स्टैंड पर नहीं बल्कि बस स्टैंड के सामने खड़ी रहती हैं। इस वजह से पीएमपी बसों को सड़क के बीचों-बीच रुकना पड़ता है। यात्री भारी खतरा उठाते हुए बस तक पहुंचते हैं। भोसरी परिसर पदचारियों के लिए भी खतरनाक हो गया है। यहां फुटपाथ हैं ही नहीं और जो हैं उनपर अतिक्रमण किया जा चुका है। लोग जान हथेली पर लेकर सड़क पर चलने के लिए विवश हैं। यहां ट्रैफिक इतना अनियमित होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस की उपेक्षा के चलते नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही है।

ठोस योजना बनाएं : सरग
श्री शिवाजी विद्यालय पालक संघ के अध्यक्ष दिनेश सरग ने कहा, ङ्गभोसरी-आलंदी रोड, दिघी रोड व लांडेवाड़ी यहां के प्रमुख चौराहे हैं। इन परिसरों में बड़ी संख्या में स्कूल हैं। अनियमित ट्रैफिक की वजह से स्टूडेंट्स व अभिभावकों को यहां भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक को नियंत्रित करने ठोस उपाय किए जाने चाहिए।फ

You might also like
Leave a comment