Bibvewadi Pune Crime News | कुख्यात तड़ीपार अपराधी निलेश कुडले पर हमला; बिबवेवाडी की घटना
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Bibvewadi Pune Crime News | एटीएम सेंटर में डाका डालने की तैयारी के साथ कई अपराध में शामिल निलेश कुडले को तड़ीपार किए जाने के बावजूद वह अवैध रुप से पुणे में आया था. इस दौरान उस पर कोयता से हमला कर उसे गंभीर रुप से जख्मी करने का मामला सामने आया है. (Bibvewadi Pune Crime News)
इसे लेकर मयुर सतीश पवार (उम्र 33, नि. युग्म कॉम्प्लेक्स, बिबवेवाडी) ने बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने शुभम धोत्रे, सम्यक कांबले, धीरज कोरके (नि. युग्म कॉम्प्लेक्स, बिबवेवाडी) व उसके साथियों पर केस दर्ज किया है. यह घटना अर्चना टेरेस सोसायटी के पास रोड पर मयुर स्वीट के करीब शनिवार की रात साढ़े 11 बजे हुई थी.
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपर बिबवेवाडी परिसर में वाहनें पर पत्थड़बाजी कर दहशत पैदा करने के मामले में 15 से 20 लोगों के गिरोह में निलेश कुडले भी शामिल था. शिकायतकर्ता की सोसायटी में रहने वाले सम्यक कांबले, धीरज कोरके के साथ निलेश कुडले का झगड़ा हुआ था. निलेश कुडले को तड़ीपार कर दिया गया था. इसके बावजूद वह शनिवार को अर्चना टेरेस सोसायटी के पास माऊली सासणे, आशीष सुतार के साथ आया था. इस दौरान आरोपियों ने उन्हें रोका.
इसे लेकर विवाद होने पर शुभम धोत्रे ने अपने हाथ के कोयते से निलेश कुडले के बाएं पैर के पंजे पर हमला कर जख्मी कर दिया. सम्यक कांबले, धीरज कोरके व शुभम धोत्रे और उसके साथ आए तीनों ने माऊली सासणे, आशीष सुतार को लात घुसों से मारपीट कर गाली गलौज की. इस घटना की जानकारी मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त निकम, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मोढवे, पुलिस निरीक्षक खिलारे घटनास्थल पर पहुंचे. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस उपनिरीक्षक जाधव मामले की जांच कर रहे है.