Bibvewadi Pune Crime News | ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ! पोस्को के तहत केस दर्ज होने से था टेंशन में

Hanging

पुणे : Bibvewadi Pune Crime News | पत्नी द्वारा तलाक व गुजारा भत्ता के लिए दायर की गई याचिका, इसी दौरान एक लड़की की शिकायत पर पुलिस द्वारा पोस्को कानून के तहत केस दर्ज होने से डरकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पूर्व युवक ने चिठ्ठी छोड़ी है. इसमें पत्नी व ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है. (Bibvewadi Pune Crime News)

मृतक का नाम तेजस तानाजी चालेकर (उम्र २७, नि. इंदिरानगर, बिबवेवाडी) है. इस मामले में उसकी मां शीला तानाजी चालेकर (उम्र ४७, नि. नसरापुर, ता. भोर) ने बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने ऐश्वर्या विजय पिंगले, विजय नामदेव पिंगले, शीतल विजय पिंगले (सभी नि. पौड, ता. मुलशी) ऋषिकेश ऊर्फ भाई सुनील खेडकर, सुनील शिवलिंग खेडकर, भूषण सुनील खेडकर (नि नसरापुर, ता़ भोर) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेजस और ऐश्वर्या की शादी हुई थी. उनके बीच नहीं जमने की वजह से वे अलग रहने लगे थे. तेजस का बिजनेस था. तेजस की पत्नी ने तलाक और गुजारा भत्ता के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसी बीच तेजस ने ९ अगस्त को जब घर में अकेला था उसने मध्य रात्रि में घर में साड़ी की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इसे लेकर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मंगल मोढवे ने बताया कि तेजस ने आत्महत्या करने से पूर्व चिट्ठी लिखकर छोड़ी है. उसमें लिखा है कि ससुराल के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर वह आत्महत्या कर रहा है. तेजस पर पोस्को के तहत केस दर्ज होने की जानकारी मिली है. इसलिए वह टेंशन में था. पता चला है कि आत्महत्या करने से पूर्व उसने शराब पी थी. सहायक पुलिस निरीक्षक नकुंभ मामले की जांच कर रहे है.