बाइडन कई हफ्तों तक वॉकिंग बूट के सहारे ही चल पाएंगे, पालतू कुत्ते का साथ खेलते समय हुए चोटिल  

biden
November 30, 2020

वाशिंगटन. ऑनलाइन टीम : चुनाव के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप से दो-दो हाथ कर रहे अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब वे अपने पालतू कुत्ते के साथ खेल रहे थे। प्राथमिक जांच में ऐसा लगा था कि उनकी हड्डी टूट गई है, लेकिन बाद में पता चला कि उनके दाहिने पैर की मांसपेशी में खिंचाव हो गया है।

बाइडेन ने रविवार को अपना ज्यादातर समय डॉक्टरों के पास बिताया। पहले वे डेलावेयर के नेवार्क में आर्थोपेडिक विशेषज्ञ से मिले फिर सीटी स्कैन के लिए अलग स्थान पर गए। जीडब्ल्यू मेडिकल फैकल्टी के डायरेक्टर एक्जिक्यूटिव मेडिसिन डॉ. केविन ओकॉनर के अनुसार, बाइडेन की प्रारंभिक एक्स-रे में कोई स्पष्ट फ्रैक्चर नहीं दिखा, लेकिन उनके क्लीनिकल एग्जॉमिनेशन के बाद सीटी स्कैन किया गया, जिसमें उनके पैर के बीच में क्यूनिफॉर्म हड्डियों में हेयरलाइन (छोटे) फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। अनुमान है कि उन्हें कई हफ्तों तक वॉकिंग बूट की जरूरत होगी। विलमिंगटन, डेलावेयर में व्हाइट हाउस के पूल पत्रकारों ने कहा कि उन्होंने देखा कि पत्रकारों को हाथ हिलाते वक्त बाइडेन को चलने में दिक्कत हो रही थी।

शनिवार को अपने पालतू कुत्ते ‘मेजर’ के साथ खेलते वक्त बाइडन का पैर फिसल गया था और उनका टखना मुड़ गया था। उन्होंने मेजर को 2018 में गोद लिया था। बाइडन समर्थकों का कहना है कि वह अपने इस कुत्ते को व्हाइट हाउस लेकर आएंगे और वह एक बिल्ली पालने का भी विचार कर रहे हैं। बाइडन अगले वर्ष 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनकी आयु 78 वर्ष है और वह इस पद पर आसीन होने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति होंगे।