क्रिकेट फैंस के लिए आज बड़ा दिन, T20 वर्ल्ड कप और IPL 2020 पर फैसला आज

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आईसीसी बोर्ड की आज जब टेलीकॉन्फ्रेंस से बैठक होगी तो उसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को 2022 तक स्थगित करने को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। साथ ही अक्तूबर में आईपीएल के आयोजन को औपचारिक रूप देने की संभावना है। अगर इसे औपचारिक रूप दे दिया जाता है तो इस फैसले से सदस्यों को आगामी महीनों के लिए अपनी द्विपक्षीय सीरीज का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी।

आईसीसी बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘इसकी पूरी संभावना है कि बैठक के दौरान टी20 विश्व कप को स्थगित करने का फैसला किया जाए। लेकिन सवाल यह है कि वहां औपचारिक घोषणा की जाएगी या नहीं। वर्तमान परिस्थितियों में विश्व कप के आयोजन की बहुत कम संभावनाएं हैं। मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या अन्य शीर्ष क्रिकेट बोर्ड को इससे परेशानी होगी।’

बताया जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर की विंडो मिल जाएगी। बैठक में इस पर चर्चा होगी। टी20 वर्ल्ड कप फरवरी-मार्च 2021 में कराए जाने को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं। आईपीएल 2020 को इस साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित करना और IPL 2021 को मार्च से मई में कराया जाना है। वर्तमान परिस्थितियों में इस तरह के तीन बड़े टूर्नामेंट्स का 6 महीनों में कराना खराब फैसला होगा।

भारत का द्विपक्षीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना और फिर इंग्लैंड का पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत आना तय है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बारे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका को तय करना होगा। भारत में अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल का आयोजन उस समय देश में Covid-19 की स्थिति पर निर्भर करेगा लेकिन सरकार स्थिति को सामान्य करने में गंभीरता से जुटी हुई है और उसे देखते हुए IPL 2020 के लिए पांच सप्ताह की विंडो मिल सकती हैं। कम केंद्रों का इस्तेमाल कर डबल हैडर की संख्या बढ़ानी होगी क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन भी होना होगा।

You might also like
Leave a comment