एसबीआई के ग्राहकों को बड़ा तोहफा! आज से इतना सस्ता हुआ होम-ऑटो-पर्सनल लोन

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए कर्ज सस्ता कर दिया है। बैंक ने मार्जिनल ने मॉर्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट घटाने का ऐलान किया है। सके बाद बैंक का होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन सस्ता हो जाएगा। एमसीएलआर घटने से आम आदमी को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उसका मौजूदा लोन सस्ता हो जाता है और उसे पहले की तुलना में कम ईएमआई देनी पड़ती है। आपको बता दे कि 10 अप्रैल को भी बैंक ने 0.10 फीसदी तक ब्याज दरें घटाई थी। भारतीय रिजर्व बैंक की बैठक में रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाने का फैसला हुआ था। इसके बाद कई सरकारी बैंक ब्याज दरें घटाने का ऐलान कर चुके हैं। आरबीआई की अगली बैठक जून में होगी।

इतनी सस्ती हुई होम-ऑटो व पर्सनल लोन

ईएमआई-एसबीआई ने मार्जिन रेट में 0.50 फीसदी की कटौती की है। एक साल के कर्ज पर एमसीएलआर 8.50 फीसदी से घटाकर 8.45 फीसदी पर आ गई है।

1 मई से एसबीआई बदल चुका है ये नियम 

एसबीआई 1 मई से लोन को लेकर बड़ा बदलाव कर चुका है। बैंक ने रेपो रेट को बैंक दरों से जोड़ दिया है। यह फैसला एक लाख रुपए से ज्यादा के लोन पर लागू है। नए नियम के लागू होने के बाद एक लाख रुपए तक के डिपॉजिट पर 3.5 फीसदी इंस्टरेस्ट मिल रहा है। वहीं, 1 लाख रुपए से अधिक के डिपॉजिट पर यह इंटरेस्ट रेट 3.25 फीसदी है।
जून में फिर से सस्ता हो सकता है कर्ज

आरबीआई मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में रेपो रेट में 0.25 फीसदी और कटौती करने पर विचार कर सकती है। कोटक इकोनॉमिक रिसर्च में यह उम्मीद जताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू विकास दर की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक आगे भी ब्याज दर घटाने का फैसला ले सकता है। इस महीने के पहले हफ्ते में हुई बैठक में भी 0.25 प्रतिशत की कमी की गई थी।

You might also like
Leave a comment