मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ के सेट पर आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह आग मुंबई के गोरेगांव में बने फिल्मिस्तान स्टूडियो में लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आग मंगलवार रात 12.30 बजे लगी। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। अच्छी बात ये रही है फिल्म की पूरी टीम सुरक्षित है। जिसके बाद बताया जा रहा है कि वरुण और सारा बाल-बाल बच गए। हालांकि आग लगते वक़्त सेट पर वरुण और सारा मौजूद थे की नहीं इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

बता दें कि ‘कुली नंबर वन’ साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा की सुपरहिट फिल्म ‘कुली नंबर वन’ का रीमेक है। इस फिल्म को भी डेविड धवन ही डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म में गोविंदा और करिश्मा की जगह वरुण धवन और सारा अली खान नज़र आएंगे। इस फिल्म में वरुण के पिता डायरेक्शन में काम करेंगे। हाल में सारा और वरुण एक गाने के लिए गणेश आचार्य के साथ रिहर्सल करते नजर आए थे। फिल्म मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर्स और फर्स्ट लुक सबके सामने रख दिए है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह भी है। इस फिल्म के अलावा सारा जल्द ‘लव आजकल 2’ में नजर आएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *