बड़ी खबर : जम्मू-कश्मीर में हमले की आशंका, हाई अलर्ट पर सेना

0

श्रीनगर : पुलिसनामा ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाक  के प्रधानमंत्री इमरान खान की हालत इस मामले पर देखने वाली है और वो भारत के खिलाफ जमकर बयानबाजी से लेकर खुली धमकियां देने में लगे हुए हैं। जिसके बाद जम्मू और कश्मीर में भारतीय सेना, वायु सेना और सुरक्षा बलों के ठिकानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि कश्मीर घाटी में अशांति पैदा करने के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूहों द्वारा संभावित प्रयास किए जा सकते हैं इसी के मद्देनजर हाई अलर्ट के निर्देश जारी हुए हैं ताकि किसी भी संभावित घटना से बचा जा सके। शांति का सन्देश देने के लिए खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल कश्मीर घाटी के कई स्थानों पर गए और वहां की जनता से घुल मिलकर उनका हाल लिया। साथ ही देश की आजादी पर्व 15 अगस्त भी घाटी में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया और लोगों ने इसमे बढ़चढ़कर भाग लिया।

You might also like
Leave a comment