PF खाता धारकों के लिए बड़ी खबर,न करें ये काम वरना PF खाते से उड़ जाएंगे पैसे, EPFO की चेतावनी

0

नई दिल्ली :पोलिसनामा ऑनलाईन – पीएफ खाता धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 6 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को चेतावनी देते हुए फर्जी कॉल से सावधान रहने को कहा है। EPFO ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ‘फ्रॉड करने वाले लोग ईपीएफओ का कर्मचारी बनकर आपका पर्सनल डिटेल मांगकर ईपीएफ (ईपीएफ) खाते से से पैसे उड़ा सकते हैं। किसी से भी अपनी पर्सनल डिटेल साझा न करें। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ईपीएफओ ने ट्वीट कर अपने खाताधारकों से कहा है कि ईपीएफओ आपको किसी से भी पर्सनल डिटेल्स साझा करने को नहीं कहता है। इसके साथ ही ईपीएफओ आपको बैंक में पैसे जमा करने के लिए भी नहीं कहता है। इस तरह के अगर कोई कॉल आपको पता है तो समझ ले यह एक फर्जी कॉल है। चेतावनी के अनुसार, फर्जी कॉल में फोन पर आपका पर्सनल डिटेल्स जैसे आधार, पैन, यूएएन या बैंक डिटेल आदि मांग करते है। अगर ऐसा आपके साथ भी हो तो सावधान हो जाएं।

 

 

Visit – www.policenama.com

You might also like
Leave a comment