बड़ी खबर : नहीं रहें पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज भारद्वाज, 82 साल की उम्र में निधन

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – कर्नाटक और केरल के पूर्व राज्यपाल और पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का निधन हो गया है। वे 82 साल के थे। भारद्वाज ने साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वह बुधवार से वहां भर्ती थे। उनको किडनी संबंधी परेशानी थी। परिवार के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट की वजह से हंसराज भारद्वाज का निधन हुआ है। हंसराज भारद्वाज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते थे। वहीं आज सोमवार को शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा।

https://twitter.com/ANI/status/1236669197997887488

बता दें कि हंसराज भारद्वाज 2009 से 2014 तक कर्नाटक के गवर्नर रहे हैं। भारद्वाज कांग्रेस के उन नेताओं में रहे जो हमेशा खुलकर राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते रहे। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारद्वाज के निधन पर दुख जाहिर किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारद्वाज के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा है कि ‘पूर्व मंत्री हंस राज भारद्वाज के निधन से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और उनके चाहने वालों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। ओम शांति।’

https://twitter.com/PMOIndia/status/1236681667172945921

देश के लिए रहा लंबा योगदान –

हंसराज भारद्वाज का देश के लिए लंबा योगदान रहा है। 19 मई 1937 को हरियाणा में जन्मे हंसराज भारद्वाज ने यूपीए के कार्यकाल के वक्त कानून मंत्री के रूप में सबसे लंबा वक्त बिताया था। हंसराज भारद्वाज 22 मई 2004 से 28 मई 2009 तक कानून मंत्री रहे हैं। इसके अलावा भारद्वाज दूसरे ऐसे कानून मंत्री थे, जिनका आजादी के बाद सबसे लंबा कार्यकाल रहा। हंसराज भारद्वाज कानून मंत्री के बाद राज्यपाल के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। भारद्वाज कर्नाटक और केरल के राज्यपाल रहे हैं। भारद्वाज 2009 से 2014 तक कर्नाटक के राज्यपाल रह चुके हैं। वहीं 2012-13 तक वो केरल के राज्यपाल भी रहे हैं। इसके अलावा हंसराज भारद्वाज 1982, 1994, 2000 और 2006 में राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं।

You might also like
Leave a comment