बड़ी खबर ! 1 अप्रैल से पेट्रोल और डीजल में 50 पैसे से लेकर 1 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी

0

नई दिल्ली, पोलिसनामा ऑनलाइन – पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर पहले से परेशान लोगों को अपील से इसमें इजाफे के एक और झटके  को बर्दास्त करना होगा। अपील से पेट्रोल और डीजल के दाम में 50 पैसे से लेकर एक रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा है कि कंपनी की सभी रिफाइनरी BS-6 मानकों वाले ईंधन का उत्पादन शुरू कर दिया है. यह ईंधन अगले महीने से डेपो में मिलने लगेगा। फ़िलहाल दिल्ली में पेट्रोल के दाम 73. 36 रुपए है जबकि डीजल प्रति लीटर 66. 36 रुपए है.

17 हज़ार करोड़ हुआ निवेश

 

आईओसी ने साफ ईंधन के उत्पादन के लिए अपनी रिफाइनरियों को उन्नत बनाने को लेकर 17 हज़ार करोड़ का निवेश किया है. उद्योग ने 36 हज़ार करोड़ रुपए खर्च भी किये है.

50 पैसे से लेकर एक रुपए तक वृद्धि संभव

 

सिंह ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम में कितनी बढ़ोतरी होगी इस पर गौर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी साडी बढ़ोतरी पर काम किया जा रहा है. वैसे यह वृद्धि 50 पैसे से एक रुपए तक प्रति लीटर हो सकती है.
You might also like
Leave a comment