बड़ी खबर ! बीड़ जिले में आतंक मचा रहे नरभक्षी तेंदुए को जान से मारने का आदेश

आष्टी, 7 दिसंबर
तालुका के वनपरिक्षेत्र के आष्टी के तहत आने वाले सुरुड़ी, किन्ही, मंगरूल, पारगांव जो व पाटोदा के अंतर्गत मौजे जाटवड परिसर और सोलापुर वन विभाग के मोहोल वनपरिक्षेत्र के मौजे लिंबेवाड़ी में नरभक्षक तेंदुए ने आतंक मचा रखा है। आम लोगों के लिए खतरा बन चुके इस तेंदुए को पकड़ने और जरुरत पड़ने पर जानकारों की मौजूदगी में बेहोश करके बंद करने की मंजूरी, पिंजरे में बंद करना संभव नहीं होने की वजह से उसे मारने का आदेश मुख्य वन जीव रक्षक और प्रधान मुख्य वन संरक्षक महाराष्ट्र राज्य नितिन काकोडकर ने दिया है। इसे लेकर बाबासाहेब आजबे और सुरेश धसे ने पत्र व्यवहार किया था।