बड़ी खबर : शरद पवार से ईडी की पूछताछ पर राहुल गांधी ने सरकार पर उठाये सवाल

0

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – शिखर बैंक मामले में ईडी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चीफ शरद पवार और उनके भतीजे और पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार पर मामला दर्ज़ किया है। यह घोटाला करीब 25 हजार करोड़ रुपयों का बताया जा रहा है। इसे लेकर आज शरद पवार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने वाले है। इस बीच शरद ईडी ने शरद पवार से दफ्तर न आने का अनुरोध किया है। साथ ही कहा है कि जब भी पूछताछ के लिए समन जारी किया जाए तभी वो ईडी दफ्तर पहुंचें।

इस बीच कांग्रेस के राहुल गांधी शरद पवार के समर्थन में आ गए हैं। राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘सरकार द्वारा निशाना बनाए जाने वाले शरद पवार विपक्ष के नए नेता हैं।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘महाराष्ट्र में चुनाव से एक महीना पहले इस तरह की कार्रवाई राजनीतिक अवसरवाद की पुनरावृत्ति है।’

बता दें कि राहुल गांधी से पहले शिवसेना सांसद संजय राउत भी शरद पवार के समर्थन में आ गए हैं। रावत ने पवार के बारे कहा है कि पवार राजनीती के भीष्म पितामह है। गौरतलब हो कि शरद पवार से आज होने वाली ईडी की पूछताछ को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। विरोध को देखते हुए मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी ऑफिस के आस-पास धारा 144 लागू कर दी गई है।

You might also like
Leave a comment